
रांची:- सी,पी,आई,एम, झारखंड राज्य सचिव मंडल ने कारपोरेट परस्त, जनविरोधी केन्द्रीय बजट का तीव्र विरोध किया है तथाआम जनता से अपील की है कि इस बजट के बिरोध में व्यापक गोलबंदी की जाय।
कल दिनांक 1 फरवरी को सी,पी आई,एम, झारखंड प्रभारी पोलिट ब्यूरो सदस्य का, बृंदा कारात की उपस्थिति में राज्य सचिव मंडल की आनलाईन बैठक में केन्द्रीय बजट के खिलाफ स्वतंत्र रूप से तथा अन्य वामदलों एवं विरोधी दलों के साथ संयुक्त रूप से राज्य व्यापी विरोध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही जरूरतमंदों को नगद भूगतान, निशुल्क खाद्य मुहैया करने तथा रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है।
पार्टी की अखिल भारतीय कार्यक्रम के अनुसार 15से 28 फरवरी तक झारखंड के सभी जिलों में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आ,एस, एस, एवं भाजपा द्वारा किसान आन्दोलन के विरोध में चलाए जा रहे झूठा प्रचार, राष्ट्रीय संपदा की लूट व्यापक निजी करण, भयंकर मंहगाई,श्रम कानूनों के विलोप , जनविरोधी आर्थिक नीति, सम्प्रदायिक धुर्वीकरण के विरोध में व्यापक प्रचार किया जाएगा।
राज्य सचिव मंडल ने अभिलंब पंचायत चुनाव कराने की मांग की है।
More Stories
न्यायिक पदाधिकारियों ने भी स्टेटस हॉकी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
राज्य वासियों से बिना सुझाव लिए झारखंड का बजट लाना दुर्भाग्यपूर्ण – अमित कुमार
फेसबुक और यूट्यूब के जरिये सरकारी स्कूल के बच्चे कर रहे पढ़ाई