
ठाकुरगंज:- रविवार को शहर के भात डाला चौक स्थित क्लब फील्ड मैदान में किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले ए डिवीजन अंतर्गत लीग मैच का आयोजन किया गया जिसमें ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब बनाम रुईधासा लॉयन्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) के बीच मैच खेला गया।इस लीग मैच में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में रुईधासा लॉयन्स क्रिकेट क्लब किशनगंज पर 09 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।सर्वप्रथम रुईधासा लॉयन्स क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान शहवाज आलम ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के कप्तान बिट्टू साह टॉस के लिए मैदान के बीचोंबीच गए। रुईधासा लॉयन्स क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान शाहवाज आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।आयोजन कमिटी ठाकुरगंज क्लब के द्वारा ए डिवीजन मैच के लिए 27-27 ओवर निर्धारित किए गए थे।पर रुईधासा लॉयन्स क्रिकेट क्लब मात्र 13 ओवर ही खेल पाई और 68 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई।जीत के लिए 69 रनों का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने मात्र 12 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 69 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर 09 विकेट से शानदारजीत हासिल कर ली।ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब की ओर से सलामी बल्लेबाज मुकेश सिंह ने 33 गेंदों में नाबाद 30 रन और प्रशांत यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली।वहीं ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नन्दन मंडल ने शुरुआती तीन विकेट झटकर रुईधासा लॉयन्स क्रिकेट क्लब की कमर तोड़ दी।नन्दन मंडल ने 05 ओवरों में मात्र 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।नन्दन मंडल की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।इस लीग मैच में अंपायर के रूप में बीरबल महतो व तारकनाथ पांडे ,कॉमेंटेटर आकाश आचार्य,स्कोरर सौरभ दे व विक्रम यादव ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया।मैच को सफल बनाने में ठाकुरगंज क्लब के आयन चौधरी, विशाल राय,कन्हैया ठाकुर,उदय साह,गोविंद यादव,आयुष यादव आदि खिलाड़ियों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।
संवाददाता पांडव
More Stories
शराब तस्करी में जप्त 19 वाहनों की हुई नीलामी, 7 लाख से अधिक राजस्व की होगी प्राप्ति
खगड़िया में दो वाहन की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
भागलपुर में कुख्यात की गोली मारकर हत्या