
मोदी ने कहा आपकी शुभकामनाएं मुझे नई ऊर्जा के साथ देश के लिए काम करने को प्रेरित करती हैं
मुंबई:- अपनी मधुर आवाज से पिछले कई दशक से संगीत के खजाने में हर दिन नये मोती भरने वाली लता मंगेशकर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने लिखा “सादर प्रणाम नरेंद्रभाई। आप देश के लिए जो काम कर रहें हैं वो प्रशंसनीय है, मैं आप को बधाई देती हूँ। आपको नव वर्ष की शुभकामनाएँ देती हूँ, और आपकी माताजी को प्रणाम करती हूँ।”
लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रोमानी आवाज का लुत्फ उठाया, मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है।
More Stories
बीते सप्ताह सोना फिसला, चांदी की चमक बढ़ी
विदेशी मुद्रा भंडार 586 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
महाभारत के कर्ण का किरदार निभायेंगे शाहिद कपूर!