
किशनगंज:- किशनगंज उत्पाद विभाग पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी 115 किलोग्राम गांजा की बरामदगी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
किशनगंज जिला उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सदर प्रखंड मुख्यालय चौक के करीब भेड़ियाडांगी डाइवर्सन पर घात लगाए विभाग पुलिस टीम ने छापामारी में एक पिकअप वेन से कुल 22पैकेटों में 115 किलोग्राम गांजा जब्त कीया है। जिसमें उत्पाद विभाग के अधिकारी व सशस्त्र पुलिस जवानों की टीम ने 22 पैकेट में कुल 115 किलोग्राम गांजा जब्त किया और रंगे हाथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें अकबर अली एवं मुजद्दुल हक नामक दो तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार तस्करों के तार यहां के किन-किन लोगों से जुड़े हैं, इस संदर्भ में विभाग के पुलिस अधिकारी तहकीकात कर रहे हैं ।
संवाददाता सुबोध
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया