
ललितपुर:- उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली महरौनी थानाक्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किसान की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम गुढ़ा निवासी किसान ब्रजलाल (60) पुत्र डमरे की मौत हो गयी , ब्रजलाल ललितपुर की मंडी में अनाज बेचकर वापस जा रहा था व उसके साथ आधा दर्जन लोग भी टैक्टर की ट्राली पर सवार थे। अचानक टैक्टर व ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से ब्रजलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमन, रमले , बन्धु यादव व दीपेंद्र गम्भीर रूप घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
मायावती ने वेब सीरीज तांडव के आपत्तिजनक दृश्य को हटाने की मांग की
आजमगढ़ में 17 क्यूनटल गांजा बरामद
भारतीय बास्केटबॉल कप्तान का टीम में ”नेचुरलाइज्ड” खिलाड़ी शामिल करने के पक्ष में