शाह के विरुद्ध ललन के ओछे बयान मंत्री पद न पाने की हताशा : सुशील

पटना:- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान को केंद्रीय मंत्री न बन पाने की हताशा बताया और कहा कि श्री शाह के आगे क्षेत्रीय दल जदयू के अध्यक्ष श्री सिंह की कोई औकात नहीं है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह केंद्रीय मंत्री न बन पाने की हताशा में ओछी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच बार के विधायक, सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा का अपना पहला चुनाव 5.5 लाख वोटों से जीतने वाले गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक कद के आगे ललन सिंह अपना बौनापन पचा नहीं पा रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि श्री सिंह ने कभी विधानसभा का चुनाव लडने की हिम्मत नहीं की, तीन बार सांसद बने तो भाजपा की कृपा से और विधान पार्षद उन्हें राज्यपाल कोटे से बनवाया गया था। उन्होंने कहा कि बिहार को नक्सली हिंसा और जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्त कराने वाले गृहमंत्री श्री शाह के प्रति ललन सिंह को आभार प्रकट करना चाहिए था लेकिन वे घटिया बयानों से हताशा जाहिर कर रहे हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि गृहमंत्री की यात्रा से सीमांचल में विकास और आंतरिक सुरक्षा को लेकर जनता का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और श्री सिंह इसलिए हताश हैं कि श्री शाह ने केवल विकास की बात कर विरोधियों को मुस्लिम-कार्ड खेलने का मौका नहीं दिया।

श्री मोदी ने कहा कि श्री सिंह 09 अगस्त के पहले तक भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) घोटाले में लालू परिवार की संलिप्तता के सबूत दे रहे थे और जांच में तेजी लाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सम्पर्क में थे लेकिन अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तोड़ने में सीबीआई की भूमिका का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाले में 28 सितंबर को आरोप तय होने वाले हैं और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की जमानत भी उनकी धमकियों के कारण रद्द हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *