दो बदमाशो ने कैश सहित छीना स्कूटी


मोतिहारी:- जिले में बंजरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गैस एजेंसी के प्रबंधक से बड़ी राशि लूट कर अपराधी फरार हो गये। राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या- 28 ए से सटे चैलाहां रतनपुर रोड पर स्थित नित्या गैस एजेंसी के मैनेजर से अपराधियों ने स्कूटी सहित 4 लाख 86 हजार 810 सौ रुपये लूट कर चलते बने।साथ ही अपराधियों ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित महावीर मंदिर के समीप स्कूटी के डिक्की में रखे रुपये निकालकर स्कूटी को फेंक दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया गया है कि प्रतिदिन की भांति एजेंसी के मैनेजर हर्षवर्धन कंठ चैलाहा रतनपुर बाबू टोला स्थित गैस गोदाम से पैसा लेकर स्कूटी से बैंक आफ बड़ौदा बंजरिया ब्रांच जमा करने जा रहे थे। इस बीच चैलाहा गांव के पास सिंघिया हिवन मोड़ के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने आर्म्स का भय दिखा कर स्कूटी सहित कैस छीन लिया। वहां से तकरीबन एक किलोमीटर के बाद शंकर ढाबा के पास स्कूटी फेंक कर बदमाश कैश लेकर भाग गए।
पुलिस इस मामले के कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि रोज दो लोग पैसा लेकर बैंक जाते थे , आज एक व्यक्ति ही जा रहा था। वही गैस एजेंसी के गोदाम में या आसपास कही सीसीटीवी कैमरा नही है ताकि पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में सुविधा हो । फिलवक्त पुलिस इस मामले में कई एंगल से पड़ताल में जुट गई है। वही प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *