चतरा:- उदीयमान सूर्य को आज अर्पित अंतिम अर्घ्यदान के साथ ही लोक आस्था व श्रद्धा का चार दिवसीय महापर्व छठ पुरे भक्तिमय व शांतिपूर्ण वातावरण के बीच चतरा जिलें में भी आज हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी छठ घाट पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। वहीं चतरा के विभिन्न छठ-घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भी आज प्रातः उदीयमान भगवान् भास्कर को श्रद्धा व नेम -निष्ठा के साथ अपना अंतिम अर्घ्य अर्पित किया गया।
श्रद्धा व भक्ति से सराबोर इस महापर्व के मौके पर चतरा अवस्थित मुख्य छठ तालाब, कठोतिया तालाब, पुरैनिया तालाब व हीरू डैम के अलावा सुदूरवर्ती इलाकों के विभिन्न जलाशयों में व्रतियों ने अपने परिजनों के साथ धन-जन-पुत्र व निरोगी काया सहित कई कामनाओं को लेकर दूध तथा जल से भगवन भास्कर को अर्घ्यदान कर अपनी मन्नतें मांगी।
इधर पारंपरिक ढोलदृनगाड़े व गाजे-बाजे के साथ छठव्रती रास्ते में मत्था टेकते हुए घाटों पर पहुंचे और उदीयमान सूर्य को आज तालाबों में खड़े होकर अंतिम अर्घ्य अर्पित किया ।हालांकि कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों में सामाजिक दूरी तथा मास्क के उपयोग का आंशिक असर देखा गया। लोक पर्व छठ के इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर चतरा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा काफी कड़े इंतजाम किये गए थे।
More Stories
सिरकटी लाश को ‘‘रांची निर्भया कांड’’ बताकर प्रचारित करने वालों को पुलिस भेजेगी नोटिस-डीजीपी
पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की
लोहरदगा बुलंद दरवाजा का शिलान्यास 17 को करेंगे सांसद डीपी साहू