
नई दिल्ली:- श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस के लिए टेस्ट क्रिकेट करियर अच्छा नहीं जा रहा। इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह फिर से शून्य पर आऊट हो गए। यह पिछले 4 पारियों में उनका चौथा डक था। इससे पहले भी श्रीलंका के दो बल्लेबाज ऐसे रहे जोकि लगातार चार बार शून्य पर आऊट हुए। खास बात यह है कि इनमें नुवान प्रदीप का नाम सबसे ऊपर है जोकि अपने करियर में 2 बार लगातार 4 पारियों में शून्य पर आऊट हुए। देखें रिकॉर्ड-
श्रीलंका के लिए लगातार टेस्ट पारियों में डक
4 – कुसल मेंडिस (26 दिसंबर 2020 से)
4 – गाय डी अलविस (27 दिसंबर 1986 – 12 फरवरी 1988)
4 – नुवान प्रदीप (28 अगस्त 2015 – 22 अक्टूबर 2015)
4 – नुवान प्रदीप (2 2017 सितम्बर 2017 – 6 अक्टूबर 2017)
टॉप-6 पोजीशन पर सबसे ज्यादा डक
5 डैनी मॉरिसन
4 पंकज रॉय
4 मोहिंदर अमरनाथ
4 मार्क वॉ
4 कुसल मेंडिस
कुसल मेंडिस की आखिरी 4 पारियां
0 (5), 0 (4), 0 (1), 0 (2)
2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक डक
24 – कुसल मेंडिस
23 – मोइन अली
22 – स्टुअर्ट ब्रॉड
20 – नुवान प्रदीप
19 – शैनन गैब्रियल
19 – सुरंगा लकमल
More Stories
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संगकारा को दी बड़ी जिम्मेदारी, सैमसन के साथ करेंगे काम
राजस्थान रॉयल्स ने संगकारा को दी बड़ी जिम्मेदारी, होंगे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
यो-यो टेस्ट के बाद टाइम ट्रायल परीक्षण, अब और मुश्किल होने जा रही टीम इंडिया में एंट्री