
कतरास, धनबाद :- टोपचांची प्रखण्ड के सिंगदाहा ग्राम निवासी भूतपूर्व मुखिया सह प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय के ज्येष्ठ पुत्र डॉ.कृष्ण कुमार पाण्डेय ने पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना से एम.एस. जेनेरल सर्जरी बिभाग से अपने यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार ही नही बल्कि पूरे झारखंड का नाम रौशन कर दिखाया है । पी. एम्.सी.एच.पटना से ही इन्होंने एम्.बी.बी.एस. भी किया है।
बताते चले कि तोपचांची प्रखंड के सिंगदाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय के पुत्र डॉ. कृष्ण कुमार पाण्डेय ने पटना विश्वविद्यालय से एम.एस. जेनरल सर्जरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जिसकी खुशी में बधाई देने पहुँचे क्षेत्र के जाने माने ज्योतिर्बिद श्री आशुतोष पांडेय (फूफा जी) ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई दिये। फिर उन्होंने कहा कि कृष्ण कुमार तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है ,जो बचपन से ही बहुत मेघावी छात्र रहा है।रमेश पाण्डेय जी की पुत्री डॉ. प्रियंका पाण्डेय जो रिम्स राँची से एम्.बी. बी. एस. के बाद एम्.एस. कर रही है।साथ ही बता दे डॉ. प्रियंका मेडिकल यू. पी. एस. सी.में भी सफलता प्राप्त की है ।जो मेडिकल लिव लेकर रिम्स राँची से एम् एस सर्जरी कर रही है।दूसरे पुत्र आशीष पाण्डेय भी बी आई टी सिन्दरी से इंजीनियरिंग कर जॉब में है।आज सफलता हासिल कर इसने अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया है ,धन्य है ऐसे सौभाग्यशाली माता पिता जिन्हें इतना बड़ा गौरव प्राप्त हुआ है ,उन्हें अनन्त कोटि कोटि बधाई,। वही कृष्ण कुमार ने बताया कि हर सफलता के पीछे सफल होने का एक जुनून होता है ,और मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरु जनों को मानता हूँ । क्योकि उनका ही सपना था कि मै डॉक्टर सर्जन बनु जिसे आज मैंने पूरा कर दिखाया है ,मुझे गर्व हैं अपने माता पिता पर ।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण