पूरे अभियान पर उपायुक्त ने रखी पैनी नज़र
हज़ारीबाग:- कोविड-19 महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए भारतवर्ष में तैयार कोविशील्ड विशेष टीकाकरण का व्यापक अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ।इस टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में कोरोनावॉरियर के रूप में स्थापित हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों को कोविशील्ड का टीका दिया गया। हजारीबाग जिले में बनाए गए दो टीकाकरण केंद्रों यथा एचएमसीएच हजारीबाग व विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रमश एचएमसीएच केंद्र में 60 व विष्णुगढ़ केंद्र से 88 स्वास्थ्य कर्मियों पर टिका दिया गयाद्य जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने संपूर्ण गतिविधि पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए थे। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद व सदर एसडीओ ने भी दोनों केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।
More Stories
म्यांमार में प्रदर्शनकारियों पर फिर से बल प्रयोग, दागे गए आंसू गैस के गोले
नए उद्योग लगाने के पहले बंद होते उद्योगों को शुरू कराए राज्य सरकार-आदित्य साहू
हेमंत सरकार में उग्रवाद और नक्सली गतिविधियों का तेजी से हो रहा विस्तार-भाजपा