
हजारीबाग:- उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में कोविड 19 वैक्सीनेशन का जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन को गति देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग को सामान्य प्रशासन विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्ययोजना के अनुरूप काम करने को कहा। उन्होंने कहा टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य से हमलोग पीछे चल रहे हैं। टीकाकरण के लिए पंजीकरण किए जा चुके लोगों को पूर्व सूचना देने के लिए एप्प से मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने के अलावे संबंधित अधिकारियों को 3 दिन पहले सूचना दिए जाने की व्यवस्था करने का निदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया ताकि लोगों का टर्नअप बढ़ाया जा सके साथ ही टीकाकरण कैम्प की संख्या बढ़ाने के लिए भी निदेशित किया। टीकाकरण के लाभुकों को कैम्प में कोई परेशानी नहीं हो यह भी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम रखने की बात कही। सिविल सर्जन से बताया टीकाकरण के दूसरे डोज़ की शुरुआत 16 फ़रवरी से प्रारम्भ होगी। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास अधिकारियों को उपायुक्त ने टीकाकरण अभियान की नियमित मोनिटरिंग करने एवं स्थानीय सहयोग करने के साथ साथ समस्याओं का अपने स्तर से निबटाने का निदेश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा उपविकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वस्थ विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
संगीन वारदातों के आरोपितों को पकड़ने में पुलिस विफल
संदिग्ध हालात में पेट्राल पंप कर्मी की मौत, हत्या की आशंका
संदिग्ध हालात में युवती का शव मिला