
प्याेंगयांग:- उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार बेचने के अमेरिकी रिपोर्टों में लगाये गये आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि उसने न तो कभी रूस को हथियार बेचे हैं और न ही भविष्य में उसकी ऐसा करने की कोई योजना है।
सरकारी मीडिया केसीएनए की ओर से गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया “ हमने कभी रूस को हथियार नहीं बेचे हैं और ना ही भविष्य में ऐसा करने की कोई योजना है।”
रक्षा मंत्रालय के इस अनाम अधिकारी ने उलटे अमेरिका पर ही पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस तरह की अफवाहें फैला रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने पहले कहा था कि रूस उत्तर कोरिया से रॉकेट और बम आदि खरीद सकता है। रूस की ओर से किये जा रहे ऐसे काम और ईरान से हथियार खरीदने की कवायद दिखाती है कि यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाये गये प्रतिबंध उसके लिए अड़चनें पैदा कर रहे हैं। रूस ने हालांकि उस समय इन सभी रिपोर्टों का खंडन किया था।
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि दो देशों के बीच किसी भी तरह से हथियारों का लेन देन संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा।