
अबू धाबी:- श्रीलंका के तेज गेंदबाद इसुरु उडाना का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उडाना ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए मैं मिशेल स्टार्क का नाम लूंगा। सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी के लिए मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा।” श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलेगा। उनकी टीम जब 28 जनवरी को शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेगी तो उडाना का सामना क्रिस गेल से होगा। उडाना ने कहा कि गेल के खिलाफ प्लान को लागू करना अहम है। उन्होंने कहा, “आप जब भी यूनिवर्स बॉस का सामना करते हैं तो आपको अपने प्लान को काफी अच्छे से लागू करना होता है। इसलिए मैं अपने प्लान के बारे में सोच रहा हूं और मैं अपने प्लान को अच्छे से लागू करना चाहता हूं।”
More Stories
यमन के प्रवासी केन्द्र में लगी आग, 8 मरे, 170 झुलसे
बाइडेन और सुगा के बीच अप्रैल में हो सकती है बैठक
फ्रांस के ऑलिवर डसॉल्ट का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन