खूंटी:- तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने मंगलवार को विधानसभा में कर्रा प्रखंड के बाला मोड़ से तोरपा तक सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों कोवजे का भुगतान न होने का मामला उठाया। विधायक ने शून्यकाल के दौरान पूछा कि बाला मोड़ से तोरपा तक 12 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए सरकार द्वारा रैयतों की जमीन ली गयी है। सड़क भी बन चुकी है, पर अब तक रैयतों को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से अविलंब मुआवजा भुगतान की मांग की है। विधाययक मुंडा ने तोरपा विधानसभा के बानो प्रखंड के कोयल नदी पर दड़ंगदह जल प्रपात के विकास न होने का मामला भी विधानसभा में उठाया। उन्होंने पूछा कि दड़ंगदह को पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने की सरकार के पास क्या योजना है? इस पर सरकार द्वारा बताया गया कि 27 अप्रैल 2.16 को विभागीय अधिसूचना द्वारा पर्यटनस्थलों को चिह्नित करने की प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। राज्य पर्यअन संबर्द्धन समिति की अनुशंसा के बाद पर्यटनस्थलों को चिह्नित करने का प्रावधान है। सिमडेगा जिले के पर्यटनस्थलों के विकास के लिए जिला प्रशासन को तीन करोड़ साठ लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। सरकार द्वारा बताया गया उक्त क्षेत्र वन विभाग के अधीन है। विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही बजट उपलब्ध कराया जायेगा।
More Stories
भारत ने शूट आउट में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-2 से किया शूट
धोनी पर धीमे ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
वर्दी मेरा जुनून“ की एक और शाखा खुला, सेना में जाने के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित