सहरसा:- जिले के नवहट्टा थाना व डरहार ओपी के सतौर गांव निवासी लखिचंद पासवान के पुत्र बिक्रम कुमार(15) की हत्या अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम भेलाही गांव के समीप चाकू गोदकर कर दी। मृतक अपने बहनोई के साथ भेलाही गांव से वापस अपने घर सत्तौर आ रहा था। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया