बेलवा :- किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव के छह साल की फलक नाज़ एवं सदफ नाज की मृत्यु सोमवार को डोंक नदी में डूबने से हो गयी़ फलक नाज़ पिता वसीम अख्तर उम्र 6 वर्ष, सदफ नाज़ पिता सैयद आलम उम्र 6 वर्ष एवं फौजिया नाज पिता फैयाज आलम उम्र 5 वर्ष अपने पिता के साथ सोमवार दोपहर के समय बगल के डोंक नदी में स्नान करने गयी थी ।
तीनों बच्चियां नदी में स्नान कर चुकी थी़ बाद में वसीम अख्तर भी स्नान करने के लिए नदी में उतरे़ तीनों बच्चियां भी खेलते खेलते फिर नदी में चली गयी़ नदी में गहरा पानी होने के कारण फलक नाज़, सदफ नाज एवं फौजिया तीनों नदी में डूबने लगी । वसीम अख्तर ने तीनों को बचाने का प्रयास किया़ पानी से पहले फौजिया को निकाला । कुछ देर बाद फलक नाज़ एवं सदफ नाज को भी गंभीर हालत में नदी से निकाला गया ।