रांची:- बिरसा मुंडा किकबॉक्सिंग प्रीमियर लीग के बैनर तले एक दिवसीय ओपन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन डायनामिक फिटनेस क्लब बर्दवान कंपाउंड लालपुर में किया गया था। जिसमे 60 से -65 बॉयज भार वर्ग सीनियर बालक में सोनू साहू व 55 से -60 सीनियर गर्ल्स भर वर्ग में इस बार काजल कुमारी गुप्ता को आज का विनर घोसित किया गया व उन्हें कैश अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया है। आज के अतिथि रमेश वर्मा, दीपक वर्मा, मोहम्मद इबरार कुरैशी, जमील अंसारी थे यह प्रतियोगिता हर एक संडे के बाद दूसरा संडे को किया जाता है, ये प्रतियोगिता कराने का मुख्य कारन है की झारखण्ड के बच्चे किकबॉक्सिंग को जाने, आज के इस प्रतियोगिता दीपक वर्मा की देख रेख में संपन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से स्निग्ध गौरव, सिंटू कुमार, मंटू कुमार यादव थे।
More Stories
खुशखबरीः कल से खुलेगा पर्यटन स्थल एक्वा वर्ल्ड, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
सारण में ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस
रांची विवि का 34वां दीक्षांत समारोह, ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे डिग्री होल्डर