
राँची:- इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में चलाए जा रहे 30 दिवसीय ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण शिविर के 28 वे दिन खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने किक एवं पंच की ट्रेनिंग कराई। इनका सहयोग राष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता हेम्ब्रोम ने किया।
ऑनलाइन चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर के लगभग 156 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस प्रशिक्षण में लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि 28 दिन से चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों का फिटनेस तो बना ही है। साथ-साथ खिलाड़ियों के तकनीकी को भी काफी सुधारा जा सका है।
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा की इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का समापन 22 अगस्त को किया जाएगा।
More Stories
अर्जुन मुंडा निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम का करेंगे निरीक्षण
उड़ीसा से दिल्ली के लिए निकले किसान जत्थे को कृषिमंत्री ने किया रवाना
विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर की तैयारियों लेकर न्यायमूर्ति एचसी सी मिश्रा लिया जायजा