
जमशेदपुर:- जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है. शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली स्वर्णरेखा और खरकाई नदी उफान पर है ।उधर नदियों का जलस्तर बढ़ते ही जिला प्रशासन ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊंचा स्थान पर जाने का आदेश दे दिया है। साथ ही मछुआरों को नदी में नहीं उतरने की हिदायत दी गई है। वैसे पानी का रफ्तार बढ़ता जा रहा है। उधर शहर के मानगो, कदमा, जुगसलाई, बागबेरा भुईयांडीह, ग्वाला बस्ती सहित आदित्यपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लोगों की नींद उड़ गई है। कभी भी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर सकता है। वैसे लगातार बारिश के कारण ओडिशा के बैंग विल डैम का फाटक भी खुल सकता है ।अगर उड़ीसा के फाटक खुला तो जमशेदपुर जलमग्न हो सकता है। वैसे पानी देखकर नदी किनारे खटाल मालिक जानवरो को सुरक्षित स्थान पर रख दिया है।
More Stories
RIMS मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला- बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली
कलयुगी माँ ने नवजात को पानी से भरे बाल्टी में डुबा कर मारा
तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ सीएम ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि