हजारीबाग:- हजारीबाग जिले में अमनारी एवं सरोनी ग्राम में जनवितरण दुकानों में आईओसीएल कंपनी के केरोसिन तेल से संबंधित घटित घटना को लेकर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष अब तक की जांच रिपोर्ट को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि घटित घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, साथ ही वितरित केरोसिन तेल के छह अलग-अलग जगहों से सैंपल एकत्रित कर सैम्पल की जाँच पड़ताल की जा रही है। एक सैंपल की प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें उच्च ज्वलनशील तरल की संभावना जताई जा रही है, जिसका फ्लैशपॉइंट 13.5 डिग्री सेल्सियस है जो उच्च ज्वलन सीमा का परिचायक है। साधारणतः 35डिग्री सेल्सियस केरोसीन के लिए आदर्श फ्लैश पॉइन्ट है। उन्होंने बताया कि केरोसिन के मामले में ट्रांसपोर्टिंग की प्रक्रिया अलग होती है। साथ ही ट्रेडिंग कंपनी की जिम्मेदारी होती है कि इसका सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करें। इस मामले पर डीसी ने आर्मी ट्रेडिंग कंपनी के टैंकर से परिवहन मामले पर लापरवाही या मिलावट की वजह को जांच का विषय बताया एवं जाँच पड़ताल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह अनियमितता का मामला नजर आता है जिसकी जांच की जा रही है। घटना के मामले में प्रशासन आइओसीएल कंपनी से निरंतर संपर्क में है।
More Stories
कबड्डी खिलाड़ियों के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम रांची में एक नए कोर्ट का शुभारंभ
कांग्रेस भवन में संत रविदास की जयंती मनायी गयी
झारखंड में गर्मी ने दी दस्तक, जमशेदपुर का पारा 37 डिग्री पहुंचा