
तिरुवनंतपुरम:- सतर्कता विभाग की टीम ने पलरीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मंत्री वीके इब्राहिम कुंजु को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय सतर्कता जांच दल बुधवार सुबह इब्राहिम के आवास पर पहुंचा था लेकिन वह घर में मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी ने टीम को बताया कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसके पश्चात सतर्कता टीम अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से चर्चा की और बाद में उसको गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले भी सतर्कता टीम ने कुंजु से कई बार पूछताछ की गई है। उन्हें हर बार नोटिस देकर बुलाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सतर्कता विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल मार्च माह में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फ्लाईओवर के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में इब्राहिम कुन्जू के आवास पर छापा मारा था। कांग्रेस नीत यूडीएफ के शासनकाल में फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में कुन्जू को पांचवां आरोपी बनाया गया था। फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले साल 30 अगस्त को सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पूर्व आईएएस अधिकारी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया था, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
More Stories
विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना को केरल हाईकोर्ट का नोटिस
मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लगी , हादसा टला
केरल के पूर्व मंत्री रामचंद्रन मास्टर का निधन