
पटना:- बिहार विधान परिषद की आठ सीट के लिए हुए चुनाव में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के केदारनाथ पांडेय निर्वाचित घोषित किए गए।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधान परिषद की चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को हुए चुनाव में पड़े वोटों की गिनती गुरुवार से चल रही है। मतगणना समाप्ति के बाद सारण शिक्षक निर्वाचन से भाकपा के केदारनाथ पांडेय निर्वाचित हुए हैं।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से श्री पांडेय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित उम्मीदवार चंद्रमा सिंह को पराजित किया। श्री पांडेय ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकराार रखा है।
More Stories
नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई, स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को किया नमन
दरभंगा किले को संरक्षित करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की योजना
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किए जाने की नीतीश की मांग पर तेजस्वी का पलटवार