कल दिनांक 07/04/2019 को कटिहार जिले के बघवाबाड़ी मुहल्ले में मासिक बैठक शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फॉउंडेशन के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। जिसमें उपस्थित गुरु भाई, गुरु बहनों से साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के मार्गदर्शन पर चलने की अपील की गई और फटाफट शेषण को तेज करने एवं शिव गुरु कार्य को तीव्रतम गति प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया गया उपस्थित गुरु भाई बहनों ने गुरु कार्य को तेज करने का संकल्प लिया बैठक में सैकड़ों गुरु भाई बहन उपस्थित हुये बैठक की विधिवत प्रशाशनिक अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से मिला हुआ था मूल रूप से बैठक में अशेष कुमार आशीष,आलोक कुमार,प्रकाश मिश्रा, अमीन पासवान ,अमरजीत चंद्रा, रानी शर्मा,प्रमिला जुली देवी ज्योति कुमारी एवं सैकड़ों गुरु भाई ,बहन उपस्थित हुये।