नयी दिल्ली:- उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कर्नाटक में पत्थर की एक खदान में रखी जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट के कारण लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यहां एक संदेश में कहा कि श्री नायडू ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है।
श्री नायडू ने कहा, “कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में हुई खदान दुर्घटना में हताहत लोगों के विषय में जानकर व्यथित हूं। घायल और प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में सोमवार देर रात जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत हो गयी।
More Stories
तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी भाजपा में हुए शामिल
किसान संगठन आज मना रहे हैं ‘काला दिवस’
मोदी कल करेंगे जन औषधि संचालकों और लाभार्थियों से चर्चा