नई दिल्ली:- भारतीय जूडो टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के कारण किर्गिजस्तान के बिस्केक में होने वाले एशिया ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर्स से भारतीय टीम को हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
टीम का एक सदस्य अंतिम समय में कोरोना से संक्रमित पाया गया जिसके कारण 16 सदस्यीय भारतीय जूडो टीम को इस इवेंट से हटना पड़ा।
बिस्केक से टीम के एक सदस्य ने आईएएनएस से कहा, “ओलंपिक क्वालीफायर्स से इस तरह हटने से टीम के कोटा हासिल करने की उम्मीदों को झटका लगा है।”
सुशील देवी (महिला 48 किग्रा), जसलीन सिंह सैनी (पुरुष 66 किग्रा), तुलिका मान (महिला 78 किग्रा) और अवतार सिंह (पुरुष 100 किग्रा) उन 16 खिलाड़ियों में से थे जिन पर कोटा हासिल करने का दारोमदार था।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पांच अप्रैल को भारतीय टीम का एक सदस्य कोरोना से संक्रमित पाया गया। एशिया जूडो महासंघ के प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी टीम का कोई सदस्य अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती है।
More Stories
कोरोना के 74 नए मामलों की पुष्टि
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की बैठक, पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का निर्देश
खूंटी में अपराधियों ने की युवक की हत्या