
रांची:- जेएमएम नेत्री डॉ. नीलम मिश्रा ने अपने द्वारा लिखीं किताब “ राम मनोहर लोहिया एक दृष्टिकोण“मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी को भेंट कर दिवाली कि शुभकामनाएं एवम ढेर सारी बधाई दी। डॉ. नीलम मश्रा ने बताया कि 1917 से1947 तथा उसके बाद भी कई ऐसे महापरुषों का प्रार्दुभाव हुआ जिन्होंने अपने कृत्यों से इतिहास में स्वर्णिम स्थान प्राप्त किया हैद्यइनमें से राम मनोहर लोहिया स्तुत्य है द्यआधुनिक भारत के निर्माण में, आर्थिक और राजनैतिक विकेंद्रीकरण, समाजवादी समाज कि स्थापना का प्रयास, रंग भेद, स्त्री पुरुष असमानता, जाति प्रथा का उन्मूलन, राष्ट्र प्रेम इत्यादि के क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका से प्रभावित होकर उन्होंने यह किताब उनपर लिखीं । उन्होंने यह उम्मीद जतायी कि यह किताब उनके समाज के लिए काफी कारगर साबित होगा और हमारे आने वाले पीढी भी इनके व्यक्तत्व से प्रभावित होंगे और एक नए समाज का निर्माण में अपने अहम भूमिका को समझ पायेंगे।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त