
शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन समेत अन्य बड़े नेता मौजूद नहीं रहे
धनबाद:- झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति द्वारा गुरुवार को जिला परिषद मैदान, हीरापुर में पार्टी 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में जेएमएम नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की। पार्टी नेताओं ने कहा कि आगामी वर्ष जेएमएम का 50वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा, प्रधानमंत्री से आग्रह है कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को भारत रत्न देकर झारखंड का सम्मान करें।
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 20 सालों के बाद झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है.मूलवासियों को उनकी पहचान मिली, सम्मान मिला है। मूलवासियों और आदिवासियों को अधिकार देने का काम हेमंत सरकार कर रही है, यहां के लोगों के लिए काम झारखंड सरकार करेगी.केंद्र सरकार से कोई उम्मीद नही है। बीजेपी के राज में आज़ाद देश की राजधानी ही गुलाम बन गई है।
इस मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए हर दिशा में कदम बढ़ा रही है. सभी काम समय पर पूरा होंगे. लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर और झारखंड आंदोलन कार्यों को श्रद्धांजलि देकर किया गया।
गौरतलब है कि धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 4 फरवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है जो कि जिले के गोल्फ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम समारोह का आयोजन होता है ,जिसमें पार्टी सुप्रीमो कार्यकारी अध्यक्ष सहित पार्टी के सारे बड़े नेता और विधायक, सांसद शामिल थे और जिले के गांव और सुदूर क्षेत्रों से भी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पारंपरिक वेशभूषा और हथियार के साथ गोल्फ ग्राउंड पहुंचते हैं , लेकिन कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सादगी से यह कार्यक्रम मनाया गया।
More Stories
भूमि विवाद में एक की पीट पीटकर हत्या, दो जख्मी
भागलपुर में वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या
9वीं से 12वीं शताब्दी में बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र था हजारीबाग : जयंत सिन्हा