दुमका:- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सतारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने प्राकृतिक संपदा से सम्पन्न राज्य को अपमान जनक राज्य की श्रेणी में ला खड़ा किया है।
श्री प्रकाश शुक्रवार को दुमका परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईडी की जांच में एक विधायक प्रतिनिधि पर एक हजार करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया है। संताल परगना समेत पूरे राज्य में इसकी जांच हो तो हेराफेरी का यह आंकड़ा 20 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है । उन्होंने दावा किया कि राज्य में बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी हुई है। इसकी जांच की जाय तो यह आंकड़ा भी पांच हजार करोड़ से अधिक होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि पूरे मामले में कांग्रेस की अहम भूमिका है। राज्य में शराब घोटाले से हर दिन 70 करोड़ रुपए की अवैध उगाही हो रही है तथा तथा निविदा घोटाले से राज्य के राजस्व को भारी नुक़सान हो रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वे पिछले तीन साल के दौरान सिंचाई, नगर विकास और उर्जा विभाग में हुई निविदा की जांच करायें।
श्री प्रकाश ने पत्थर, कोयला और अन्य खनिज संपदाओं की चोरी रोकने में विफल प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका और उनके सम्पत्ति की भी जांच करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी झामुमो पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल के राज्य सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण घुसपैठ की वजह से संताल परगना का डेमोग्राफी बदल रहा है। इससे आर्थिक नुकसान के रोजगार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है तथा अपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।