
राँची:- भारद्वाज फिल्म्स प्रोडक्शन इंडिया द्वारा फेसबुक पेज से चल रहे राज्य की पहली संगीत में ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम यादों का पिटारा का समापन 30 जुलाई को मुख्य अतिथि रांची की गज़ल गायिका मृणालिनी अखौरी के गजलों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया झारखंड के कलाकारों को हौसला बढ़ा रही है। कार्यक्रम के आयोजक रांची के युवा फिल्म निर्देशक एवं इंडो अमेरिकन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची से 1 जुलाई से 30 जुलाई तक करने की योजना थी जो कि सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को फेसबुक पेज से लगभग 125000 दर्शकों ने देखा हमारा प्रयास सराहनीय रहा ।इसके लिए दर्शकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की उद्घोषणा रांची के प्रति रागिनी ने कहा कि मंच पर कार्य करना और ऑनलाइन मंच संचालन करना दोनों ने अलग अलग अनुभव दिया। कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्र के संगीत से जुड़े अतिथियों से बातचीत एवं नई-नई तत्वों को सीखने को मौका मिला। प्रतिदिन शाम में 4:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन होता था, 4 बजते ही लोग पेज पर जुड़ जाते थे। कार्यक्रम के समापन के बाद भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया ने सभी अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। विदित हो कि लोक डाउन के बाद भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया के निर्देशक सौरभ भारद्वाज झारखंड के कलाकारों के लिए में रहकर 3 महीने से लगातार कार्य कर रहे हैं। इससे पहले राज्य की पहली ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल लोसफा का आयोजन किया गया था।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश