
गुमला:- झारखंड के गुमला स्थित घाघरा प्रखंड क्षेत्र के देवाकी बाबा धाम नदी में दो सगे भाई पानी की धार में बह गए. जानकारी के अनुसार देवाकी कुसुम टोली ग्राम निवासी बब्जी उरांव व बिहारी उरांव दोनों सगे भाई बाबा धाम मंदिर के नीचे बहने वाले दो नदी के संगम से पारंपरिक पूजा के लिए बालू ले जाने के लिए आए थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू लेने के लिए एक भाई नीचे उतरा जिसे बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया. भाई को बहता देख दूसरा भाई भी उसे बचाने के लिए नदी में उतरा, जिसके बाद दूसरे भाई को भी बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया.
घटना लगभग 8 बजे रात्रि की है. घटना के तुरंत बाद थाने को इसकी सूचना दी गई. थानेदार सुधीर प्रसाद साहू दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से लगभग 10 बजे रात तक खोजबीन की गई.
पानी का धार बहुत तेज होने के कारण देर रात के बाद लोगों को नदी में उतरने से मना किया गया. साथ ही थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि पानी बहुत अधिक है. रात में नदी में उतरना खतरे से खाली नहीं है. अब एनडीआरएफ की टीम के साथ खोजबीन किया जाएगा
More Stories
पाकुड़ सोशल मीडिया टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपहार देकर किया सम्मानित
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर फुटपाथ विक्रेताओं ने रोजगार को दिया रफ्तार
गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के बीच शॉल का वितरण