रांची:- 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गांधीनगर गुजरात मे आयोजित 36वीं राष्ट्रीय खेल मे भाग लेने से पूर्व ,झारखंड राज्य के महिला एवं पुरुष कुश्ती टीम का प्रशिक्षण शिविर 16सितंबर से बिरसा मुंडा फ़ुटबॉल स्टेडियम,रांची में आयोजित की जायेगी, प्रशिक्षण शिविर के उपरांत झारखण्ड कुश्ती टीम दिनाक 27 सितंबर 2022 को राँची से गांधीनगर गुजरात के लिए रवाना होगी ।
प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने वाले कुश्ती खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें पुरुष ग्रीको रोमन में अविनाश कुमार ,प्रकाश सिंह बादल ,राहुल कुमार ,भीष्म कुमार ,शुभम शर्मा और विवेक चौधरी शामिल है। जबकि स्टैंड बाई में जुगल साव, साहिल अंसारी को रखा गया है। पुरुष फ्री-स्टाइल में नीतीश कुमार ,चंदन यादव ,मुकुल मिश्रा , इंद्र बहादुर सिंह ,राजीव रंजन ,कौशल कुमार को रखा गया है।स्टैंड बाई में सत्यम सुमित्रा और अनिकेत कुमार शामिल है। महिला वर्ग में राखी तिर्की ,मधु तुर्की ,उत्सवी चतुर्वेदी ,यशमीना खातून ,पूजा रानी ,ऐश्वर्या साक्षी और स्टैंड बाई में कोमल मरांडी और सरिता उरांव शामिल है।
