
रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी ने किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राज्य मुख्यालय पर ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने गुरूवार को यहां बताया कि किसान अधिकार दिवस के मौके पर कल पूर्वाह्न 11.30 बजे से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन मार्च निकाला जाएगा। राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 उरांव के अलावा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल समेत सभी वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे। श्री दूबे ने कहा कि पार्टी का मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने कृषि कानून को लेकर जो संज्ञान लिया एवं चिंता जाहिर की वह स्वागत योग्य है, लेकिन पार्टी यह मांग करती है कि इन तीनों कानूनों को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। अदालत ने मामले को जो कमेटी गठित की है, उस कमेटी के सदस्य पहले ही यह कह चुके है कि सभी कानून सही है, किसान गलत है, किसान भटके हुए हैं। ऐसी कमेटी किसानों से कैसे न्याय कर सकती है।
More Stories
झारखंड विधानसभा में हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2020-21 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
गया में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिये साईकिल रैली
बोकारो : पेड़ से लटका अधेड़ का शव बरामद