आंदोलनकारियों से हेमंत सोरेन का अभिमान है,सम्मान व अधिकार दे – पुष्कर महतो
रांची:- झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा गुमला जिला की बैठक आज रायडीह में हुई. बैठक में झारखंड आंदोलन के अगुआ शहीद सीपी तिर्की की आदमकद प्रतिमा लगाने व गजट में उनका नाम प्रकाशित करने की गांग की गई.साथ ही राज्य गठन की तिथि 15 नवंबर 2000 से झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी को समान रूप मान- सम्मान,पहचान,पेशन व नियोजन देने की मांग सरकार से की गई.
बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने कहा कि सरकार का अभिमान झारखंड आंदोलनकारियों से है.