झांसी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा , दो आरोपी गिरफ्तार

झांसी:- उत्तर प्रदेश में झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में पुलिस ने दो दिन पहले हुए एक हत्याकांड का बुधवार को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने यहां पुलिस लाइन में संवाददाताओं को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बड़ागांव थानाक्षेत्र के छपरा गांव में सोमवार सुबह एक खेत से पहले मिली एक युवक की लाश मामले का सफल अनावरण कर लिया गया है। मृतक की पहचान श्रीकांत यादव (36) निवासी छपरा गांव थाना बड़ागांव के रूप में की गयी है। श्रीकांत के भाई की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम ने जांच में पाया गया कि रूपयों के लेने देन और अवैध संबंधों के चलते श्रीकांत की हत्या की गयी। श्रीकांत को पहले गोली मारी गयी फिर किसी धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया गया। जांच के दौरान प्राप्त सबूतों के आधार पर गांव के ही रहने वाले दिलीप कुशवाहा और कमलेश कुशवाहा के नाम सामने आये। इन दोनों को ही गिरफ्तार कर की गयी पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक चाकू, एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि श्रीकांत ब्याज पर लोगों को पैसे देता था और दबंगई कर 10 प्रतिशत का ब्याज वसूलता था । इतना ही नहीं ब्याज पर पैसे देकर वह गांव में महिलाओं से अवैध संबंध भी रखता था। पकड़े गये आरोपियों में से एक की महिला मित्र को भी श्रीकांत ने पैसे दिये थे और उसके साथ अवैध संबंध बनाये थे । इसी कारण कमलेश ने अपने साथी दिलीप के साथ मिलकर श्रीकांत की हत्या कर दी।

एसएसपी ने चौबीस घंटे में घटना का खुलास करने वाली पुलिस टीम को 15हजार नकद का ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *