
JDU ने नए विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया पुनर्गठन
पटना:- इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी के नए विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी करा दी है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बिहार के सभी 243 विधानसभा में प्रभारियों का पुनर्गठन किया है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से विधानसभा प्रभारियों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें कई नए लोगों को भी शामिल किया गया है।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विधानसभा में प्रभारियों के पुनर्गठन के साथ-साथ पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और प्रभारियों का भी मनोनयन किया है। दक्षिण बिहार के युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी श्याम कृष्णा उर्फ़ शयम पटेल और उत्तर बिहार के युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अंकित कुमार तिवारी को दी गई है। जबकि प्रभारी बिशुन कुमार बिट्टू को बनाया गया है।
इसके अलावा पार्टी ने श्वेता विश्वास को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सुहेली मेहता को प्रभारी बनाया गया है। उत्तर बिहार के अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संजय मालाकार और दक्षिण बिहार के अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी प्रवीण चंद्रवंशी को दी गई है। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
More Stories
महिला दिवस पर जारी हुआ ‘साइना’ का शानदार ट्रेलर
अंतरराष्ट्रीय शूटर और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने किया मैराथन दौड़ का उद्घाटन
महिला विधायकों ने संसद और विधानमंडल में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की