किशनगंज :- जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र के करूआमनी में विवादित जमीन पर एक पक्ष के लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की चेष्टा की। इस दौरान दूसरे पक्ष के युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों को जुटता देख बदमाश फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय नियाज आलम पिता अताउर रहमान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति चिताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पीड़ित के पिता ने पौआखाली थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस के मामले में निष्क्रिय बने रहने के बाद शनिवार को पीड़ित का पिता न्याय की गुहार लेकर एसपी कुमार आशीष के पास जा पहुंचा। एसपी द्वारा मामले को संज्ञान में लिये जाने से पीड़ित परिवार ने न्याय की उम्मीद जताई है।जानकारी के अनुसार करूआमनी गांव स्थित विवादित जमीन का मामला हाईकोर्ट में लंबित है।न्यायालय ने विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार के कार्य पर रोक लगा दिया है। इसके बावजूद दूसरे पक्ष के नईम, जाकिर, नौसाद, गुल्लू, ईसारूल, किताबुद्दीन, सुल्तान आदि गत गुरुवार को जबरन विवादित जमीन पर कब्जा करने की चेष्टा की।इसी दौरान राह होकर गुजर रहे नियाज की नजर उनके करतूतों पर पड़ी। नियाज द्वारा विरोध करने पर उसे धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया।