
रांची:- जैन धर्मालंबियों ने आज तीज पर्व के मौके पर सुबह अपर बाजार दिगंबर जैन मंदिर व रातू रोड स्थित भगवान वायुपूज्य जिनालय में सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए भगवान जिनेंद्र देव का कलशाभिषेक, शांतिधारा भगवान को पांडूशिला पर विराजमान कर किया गया। इसके बाद जैन धर्म के 24 तिर्थंकरों की विशेष पूजाअर्चना की गई। कोरोना वायरस को लेंकर धार्मिक स्थलों को खोलनें के लिए सरकार की ओर से अब तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं होनें की वजह से श्रद्धालुओें ने अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना की।
रोठ, भूरा, झींगी का किया सेवन
तीज के मौके पर जैन धर्मालंबियों ने अपने-अपने घरों में पूरी शुद्धता के साथ रोठ, भूरा और झींगी की सब्जी बनाकर लोगों को खिलाया और स्वंम भी ग्रहण किया।
More Stories
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारानिलंबित धनबाद थानेदार संजीव तिवारी
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने साबुन बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुनौती देने की ठानी