रांची:- बारहवीं बोर्ड परिणाम के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। इससे पहले बुधवार को रिजल्ट प्रकाशित करने की तमाम तैयारी पूरी कर ली गई थी। इस साल 70.77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 क रिजल्ट काफी अच्छा रह है। है।10वीं के नतीजे को लेकर छात्र खासे उत्साहित दिखे ।
स्टेट टॉपर हजारीबाग की लड़की को 99.29 प्रतिशत अंक मिला है। हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा है।वर्ष 2018 में नेतरहाट के तुषार रंजन नेटॉप किया था ।2019 के रिजल्ट पहले पर पलामू (79.74%), दूसरे पर गिरिडीह (79.17%) और तीसरे स्थान पर हजारीबाग (77.54%) जिला है। 79.74 प्रतिश के साथ पलामू पहले स्थान पर रहा है।एवं राँची 76% लाकर 6 स्थान पर है ।पिछले तीन साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट काफी बेहतर है ।
झारखंड के 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी देखा जा सकता है। झारखंड बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक ली गई थी। इसमें 4.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड ने एक दिन पहले ही 12वीं के साइंस और कॉमर्स के परीक्षाफल प्रकाशित कर दिए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। अपना रिजल्ट देखने के लिए jacresults.com या jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर क्लिक करें।
बता दें कि 2018-2019 शैक्षणिक सत्र में झारखंड की10वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग साढ़े 4 लाख छात्र शामिल हुए हैं। वर्ष 2018 में JAC 10वीं बोर्ड का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था। पिछले साल 59.48% छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता पाई थी। अपना रिजल्ट देखने के लिए jacresults.com या jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर क्लिक करें।
छात्र 10वीं परीक्षा का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं। रिजल्ट को सुविधानुसार डाउनलोड भी किया जा सकता है। अपना रिजल्ट देखने के लिए jacresults.com या jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर क्लिक करें।