
राँची :- संकटग्रस्त लोगों को राहत देने के लिए, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और आईआईटी(आईएसएम) द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साझेदार ससाकावा (एस-आईएलएफ़) के साथ मिलकर धनबाद क्षेत्र के 384 परिवारों को सहायता पहुंचाने हेतु नौ कुष्ठ कॉलोनियों में ड्राइ राशन वितरित किया गया है । इस पावन अभियान का आरंभ संस्थान के स्कोलिन क्लब से हुआ। खाद्यान्न वितरण में आईआईटी(आईएसएम), धनबाद के निदेशक प्रो. राजीव शेखर, प्रो. धीरज कुमार(डीन-इरा) अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं पूर्व छात्र मामलों के अधिष्ठाता, संस्थान के सुरक्षा कार्मिक, एस-आईएलएफ के राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्री देबकांत भांजा, एवं अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया । जिला प्रशासन से आवश्यक अनुमति के उपरांत दिनांक 17.04.2020 को निम्नलिखित छह कालोनियों में खाद्यान्न वितरण किया गया :-
आशा विहार कॉलोनी, झरिया
बल्लुगाड़ा कुष्ठ कॉलोनी, झरिया
बनकाठी कुष्ठ कॉलोनी, झरिया
दुर्गापुर कुष्ठ कॉलोनी, झरिया
बनियाहीर कुष्ठ कॉलोनी भागा, भागा
प्रेम नगर कुष्ठ कॉलोनी, शारपुरा
दिनांक 18.04.2020 को खाद्यान्न का वितरण निम्नलिखित कालोनियों में किया जाएगा :-
बीएमपी कॉलोनी, चिरागौरा
आदर्श नगर कुष्ठ कॉलोनी, कुसुंडा रेलवे फाटक
भालगोरिया कुष्ठ कॉलोनी, भबतरिणी मंदिर, निरसा
सभी 9 कॉलोनियों में खाद्यान्न वितरण की कुल मात्रा निमन्वत है :-
आटा: 2250 किलो
खाना पकाने का तेल : 253 लीटर
मसूर दाल: 202 किग्रा
लाइफबॉय साबुन: 384 पीसी
आलू: 950 किलो
उपर्युक्त सभी सामग्री का वितरण प्रत्येक कालोनी में चरणबद्ध तरीके से स्थानीय रूप से चिन्हित प्रतिनिधियों के माध्यम से किया । इस दौरान COVID-19 हेतु आवश्यक सामाजिक दूरी जैसी सावधानी का अनुपालन सख्ती से किया जा रहा है ।
More Stories
शोपियां में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू
मोदी कल करेंगे जन औषधि संचालकों और लाभार्थियों से चर्चा
शिवराज ने जबलपुर के डुमना विमानतल पर लगाया बादाम का पौधा