
फातोर्दा (गोवा):- एटीके मोहन बागान और हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीमों ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-1 से ड्रॉ खेला था। अब जबकि दूसरा चरण आज फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होना है, दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंकेत हुए फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेंगी। हाईलैंडर्स टीम पहली बार फाइनल में जाने के लिए प्रयासरत है जबकि एंटोनियो हाबास की देखरेख में एटीके मोहन बागान तीसरी बार फाइनल खेलना चाहेगी। हाईलैंडर्स ने अंतिम मिनट में इदरिसा सिल्ला द्वारा किए गए गोल की मदद से हाबास की टीम को जीत नहीं हासिल करने दिया था। इस टीम ने हालांकि 34वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी।
कोलकाता टीम का डिफेंस पूरे सीजन के दौरान काफी मजबूत रहा है। इस टीम ने सिर्फ 15 गोल खाए हैं लेकिन इस टीम ने अपने बीते तीन मैचों में पांच गोल खाए हैं, जिसके कारण उसे विनर्स शील्ड गंवाना पड़ा।
नॉर्थईस्ट के लिए, जो जमील की देखरेख में अब तक नाबाद है, यह उसका पहला फाइनल होगा, बशर्ते वह एटीकेएमबी को हरा दे।
More Stories
अमेरिका में कोविड-19 से 5.66 लाख से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका में कोविड-19 से 5.65 लाख से अधिक लोगों की मौत
रूस का स्पूतनिक-वी टीका कोराना से जानवरों की सुरक्षा के लिए प्रभावी