चाईबासा:- आज जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पुराना समाहरणालय परिसर के समीप देश के प्रथम गृह मंत्री तथा राष्ट्रीय एकीकरण के नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती के अवसर पर अवस्थित आदमकद प्रतिमा पर सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष रंजन, पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह, पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के द्वारा भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने एवं अक्षुण्ण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपना योगदान करने के संकल्प के साथ कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर लौह पुरुष को याद करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि आज का दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया है और हम सभी व्यक्तियों के द्वारा प्रण लिया गया है कि पूरे देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे और देश की सेवा के लिए मर मिटने को सदैव तत्पर रहेंगे। इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि आज भारतीय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर देश का हर व्यक्ति उन्हें नमन कर रहा है तथा हम सभी यह जानते हैं कि सरदार पटेल देश के प्रथम गृह मंत्री रहे जिनके सौजन्य से भारत में 565 पृथक राज्य को जोड़ा गया था।
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण