
तेहरान:- ईरान मंगलवार से सैकड़ों ड्रोन के साथ बड़े पैमाने पर दो दिवसीय अभ्यास शुरु करेगा। ईरान की सेना ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा, “ईरान की सेना जमीन, वायु और नौसेना बल के सैकड़ों ड्रोन के इस्तेमाल के साथ कल मंगलवार से पहला बड़ा संयुक्त अभ्यास शुरू होगा और दो दिन चलेगा।”
बयान के अनुसार, “यह अभ्यास ईरान के उत्तरी प्रांत सेमनान और अन्य क्षेत्रों में होगा।
सेना के अनुसार इस अभ्यास में ईरान में निर्मित छोटे और मध्यम दूरी के ड्रोन की उड़ानों में ‘मुकाबला, निगरानी, टोही तथा इलेक्ट्रॉनिक अभ्यास करेंगे” ईरान द्वारा अभ्यास की घोषणा अमेरिकी रक्षा मंत्री क्रिस मिलर के कुछ ही घंटों बाद हुई, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने ईरान के खतरों के मद्देनजर अपने यूएसएस निमित्ज विमान वाहक पोत को मध्य पूर्व से बाहर ले जाने की योजना को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर के अंत में पेंटागन ने कहा था कि यूएसएस निमित्ज ईरान के साथ बढ़े तनाव के बावजूद घर लौट आएगा।
More Stories
बांग्लादेश ने सउदी अरब पर ड्रोन हमले की निंदा की
इजरायल में फिर से रेस्तरां, स्टेडियम, सीमा खुलेगी
1.9 ट्रिलियन की कोविड राहत योजना को बाइडेन ने दी मंजूरी