
नयी दिल्ली:- देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्मों में एक इन्वेस्टर्स क्लिनिक (आईसी) ने रिकॉर्ड समय में 350 करोड़ रुपये की बुकिंग कर एक मील का पत्थर कायम किया है। इन्वेस्टर्स क्लिनिक ने 72 घंटे से भी कम समय में मिगसन जोरबाग के आवासीय प्लॉट्स और रिटेल की इस इन्वेंट्री की बिक्री दर्ज की। वर्ष 2021 में आईसी की यह पहली अभूतपूर्व सफलता है। इतने कम समय में यह किसी भी रियल-एस्टेट कंसल्टेंसी द्वारा दर्ज सर्वाधिक बिक्रियों में एक है। महामारी के बावजूद आईसी ने इनोवेटिव स्कीम ‘प्राॅपर्टी स्वैप’ के तहत 750 करोड़ रु. का कारोबार दर्ज किया। इसके कम मार्जिन के लाभदायक माॅडल में ग्राहकों ने ‘प्राॅपर्टी स्वाप’ का पूरा लाभ लिया और अपनी आवश्यकताओं और चाहतों के अनुसार अपग्रेड भी किया। वर्ष 2020 में इन्वेस्टर्स क्लिनिक ने तकनीक का पूरा लाभ लेकर व्यवसाय की गति बढ़ाए रखा। कम्पनी ने रियल एस्टेट कारोबार बढ़ाने के हर संभव साधन का इस्तेमाल किया जैसे वीडियो केवाईसी, वर्चुअल 360-डिग्री प्रॉपर्टी टूर, ऑनलाइन प्रेजेंटेशन, आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये बिल्डर बायर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर आदि। इस उपलब्धि पर इन्वेस्टर्स क्लिनिक के संस्थापक हनी कटियाल ने कहा,“इन शानदार आंकड़ों से साल 2021 की शुरुआत कर हम बहुत उत्साहित हैं। यह ग्राहकों की सकारात्मक भावना और इसका भी प्रमाण है कि रियल स्टेट में निवेश उनकी पहली पसंद बनी हुई है।” श्री कटियाल ने कहा,“नए साल का निस्संदेह जोरदार स्वागत हुआ है। इन्वेस्टर्स क्लिनिक ने विस्तार का नया मॉडल चुना है जिसमें पारंपरिक व्यवसाय का आधुनिक तकनीक से बेजोड़ मेल दिखता है।”
More Stories
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाइब्रिड सुनवाई पर एसओपी को दी चुनौती
आजादी की 75वीं वर्षगांठ दे रही प्रगति में ‘जनभागीदारी’ को सराहने का अवसर : प्रधानमंत्री
संसद-विधान मंडलों में महिलाओं को मिले पर्याप्त आरक्षण: नायडू