जमशेदपुर:- चाकुलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव के निर्देशानुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवकुमार द्वारा चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाये जाने पर दो प्रतिष्ठानों को स्पष्टीकरण किया गया है। जांच टीम द्वारा सभी प्रतिष्ठान संचालकों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने तथा दुकान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया गया। दुकानदारों ने आश्वस्त किया गया कि भविष्य में उनके द्वारा ये गलती नहीं दोहराई जाएगी।
मौके पर बाजार में लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया तथा सभी को आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोने की अपील की गई ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान