रांची:- पश्चिमी सिंहभूम में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत आज कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज़ एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सतेंदर महतो के नेतृत्व में सिद्धेश्वर मंदिर चाईबासा से पोस्ट ऑफिस चौक तक गहन साफ-सफ़ाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय लोगो के साथ संबंधित वार्ड के पार्षद हृदय शंकर बिरुआ, पवन शर्मा एवं नीतेश दोदराजका, नेहा निषाद स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं नगर परिषद के सफ़ाई मित्र एवं कर्मियों ने श्रमदान कर क्षेत्र में झाड़ी कटाई, रोड स्वीपिंग,प्लास्टिक वेस्ट आदि चुन कर पूरे रास्ते को साफ़ सुथरा करने का कार्य किया गया। ऐसे ही स्वच्छता अभियान आगामी दिवस को टूंगरी पुलिया से पोस्ट ऑफिस चौक तक चलाया जाएगा।