सिमडेगा:- सिमडेगा में वर्षों से 2-3और स्टेडियम की मांग हमेशा से रही है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी भी 2 वर्ष पूर्व सिमडेगा के वर्तमान टर्फ में खिलाड़ियों से जब मिलने आए थे तब उन्होंने भी कहा था कि सिमडेगा मैं और एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की आवश्यकता है साथ ही जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं संघ के माध्यम से हमेशा और एक स्टेडियम की मांग हमेशा से रही है जिसको देखते हुए आज खेल निदेशक महोदय श्री जीशान कमर जी जिला मुख्यालय में एक और स्टेडियम कहां बने इसको लेकर विभिन्न प्रस्तावित निर्माण स्थलों का भी उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव जी के साथ अवलोकन किए, ।सिमडेगा उपायुक्त महोदय ने उन्हें प्रस्तावित कार्य स्थलों का भ्रमण कराते हुए सारी बातों से अवगत कराया खेल निदेशक महोदय ने कहा की सिमडेगा में इतने अधिक राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं जिससे एक स्टेडियम से प्रशिक्षण दिला पाना और असम्भव है इसलिए यहां और स्टेडियम की जरूरत है जिला मुख्यालय के साथ-साथ राज्य को सबसे अधिक खिलाड़ी देने वाले के केरसई प्रखंड के गांव में भी स्टेडियम बनाने की बात भी कहे ,साथ ही वे वर्तमान स्टेडियम के स्प्रिंगलर को भी चलवाकर देखा एवम् कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो ग्राफी भी कराई।
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प