
किशनगंज:- बिहार सरकार के कोविड-19 प्रोटोकाॅल के मद्देनजर किशनगंज मंडल कारा में जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।इस दौरान जेल के सभी वार्डो में कैदियों को दी जा रही सुविधाओं तथा जेल अस्पताल में कोविड 19 संक्रमण के प्रोटोकाॅल ,रसोई कक्ष, भंडार कक्ष एवं रक्षित सभी पंजियों का बारीकी से निरीक्षण किया ।डी एम डाॅ प्रकाश ने सभी विन्दुओं पर जायजा लेने के उपरांत कारा अधीक्षक निरंजन कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कोविड -19 के संकम्रण से सुरक्षित व्यवस्था में सेनेटाइज आदि का विशेष ध्यान रखने एवं सभी आगंतुक कैदी का पहले कोविड संक्रमण की जांच से आश्वस्त होने पर उन्हें वार्ड में रखने का निर्देश दिया इसके पूर्व सावधानी हेतु वैकल्पिक वार्ड में रखा जाए तथा वार्ड में कैदियों के बीच भी दो गज का फासला रखा जाए ।यह दूरी भोजन वितरण एवं गिनती आदि के दौरान भी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजित कुमार के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।संवाददाता सुबोध
More Stories
बिहार में कोरोना से एक और मरीज ने तोड़ा दम, संक्रमित मामले बढ़कर हुए 2,59,072
पश्चिम चंपारण में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने की 2 लाख की लूट, तलाश जारी
पटना: कोर्ट के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बाइक सवार हमला कर हुए फरार