विकास दुबे के फरीदाबाद से सटे होटल में छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने होटल पर छापा मारा परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले विकास दुबे फिर फरार हो गया । हालांकि , विकास दुबे का एक सहयोगी उसी होटल से पकड़ा गया। मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस की टीम 30 से 40 की संख्या में शादी वेशभूषा में आई थी जो कुछ देर रहने के बाद वहां से चली गई । वही कुछ लोगों ने यह भी बताया की फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी थी। पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि पुलिस एवं विकास दुबे के गैंग के बीच में मुठभेड़ के 4 दिन से ऊपर हो गए हैं। उसकी तलाश में चप्पा चप्पा छान चुकी है । सभी संदिग्ध जगहों की सीसीटीवी फुटेज एवं सभी करीबी लोगों को बुलाकर पुलिस कई बार बयान दर्ज करवा चुकी है । विकास दुबे के घटनाक्रम के बाद म राजनीति भी गरमा चुकी है । योगी सरकार पर तंज कसते हुए शिव सेना ने सामना में लिखा है 3 साल से विकास दुबे कैसे बचा हुआ था । कानपुर पुलिस हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश की ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ सरकार को बेनकाब कर दिया है।

2 thoughts on “विकास दुबे के छुपे होने की मिली जानकारी, पुलिस ने मारा छापा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *