
मुंबई:- पहली इंडो-पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यूरोप और हॉलीवुड में इंडियन जेम्स् बांड के नाम से मशूहर बिहारी बॉय ध्रुव वर्मा और प्रोड्यूसर विकास वर्मा की फिल्मर नो मीन्सि नो मिड डे इंडिया के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह फिल्मय संभवत: 22 मार्च 2021 को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले फिल्मू का जलवा भारत और पोलेंड में खूब देखने को मिल रहा है। फिल्म् ‘नो मीन्स2 नो’ का उद्देश्य भारत और पोलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना है, जैसे कि राज कपूर ने 1970 में रूस में फिल्म मेरा नाम जोकर के जरिये भारत और सोवियत रूस की संस्कृति का आदान – प्रदान किया था. उसी तरह विकास वर्मा भी भारत की संस्कृति को पोलेंड की संस्कृति से आदान–प्रदान कर रहे हैं। इस फिल्मर का प्रमोशन किंग खान शाहरुख़ खान, संजय दत्त, स्टकनिंग बॉलीवुड एक्ट्रे स प्रीति जिंटा भी कर चुकी हैं। यह फिल्म हिंदी, इंग्लिस और पोलिस में रिलीज होगी। इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं। फिल्मु के ट्रेलर में ध्रुव वर्मा का शानदार एक्शंन अवतार दिखा है। इसमें उनकी अदाकारी को देखकर सभी आश्चरर्यचकित हैं। उनके इस फिल्म के ट्रेलर को फिल्मन क्रिटिक्सस की ओर से भी सराहना मिली है।
More Stories
अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का हुआ ग्रैंड प्रीमियर
कंगना ने शुरू की ‘तेजस’ की शूटिंग
जैकलीन ने पूरी की ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग